आईआईटी-जेईई मेन्स रिजल्ट आउट:रिकॉर्ड 56 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल; जनरल कटऑफ 93.23%, OBC का कटऑफ 6 परसेंटाइल बढ़ा
आईआईटी-जेईई मेन्स रिजल्ट आउट:रिकॉर्ड 56 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल; जनरल कटऑफ 93.23%, OBC का कटऑफ 6 परसेंटाइल बढ़ा
देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई/बीटेक में दाखिले के लिए हुए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE)-2024 मेन्स के नतीजे बुधवार (25 अप्रैल) की देर रात जारी कर दिए गए। इस बार जेईई मेन्स के अप्रैल सेशन के लिए सामान्य श्रेणी की कटऑफ परसेंटाइल 2023 की तुलना में 2.45 अंक ज्यादा रहा, हालांकि सामान्य श्रेणी के लिए चुने गए छात्रों की संख्या पिछली बार से 1261 कम है। इस बार JEE एडवांस्ड के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल पांच साल का सबसे ज्यादा रहा है। 100 परसेंटाइल से 93.23 के बीच सामान्य श्रेणी के 97,351 छात्र चुने गए हैं। जेईई-2024 में 56 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया, जबकि 2023 में यह संख्या 43 थी। 100 परसेंटाइल पाने वालों में केवल दो छात्राएं- सान्वी जैन (कर्नाटक) और शायना सिन्हा (दिल्ली) हैं। पिछले साल एक छात्रा ही थी। 100 परसेंटाइल पाने वाले छात्रों में 6 ईडब्ल्यूएस श्रेणी से हैं, जिनमें 4 तेलंगाना व 2 आंध्र प्रदेश के हैं। 56 टॉपर्स में जनरल के 40 और OBC के 10
56 टॉपर्स में जनरल कैटेगरी से 40, OBC के 10 और जनरल-EWS के छह स्टूडेंट्स शामिल हैं। जिन ओबीसी छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। इनमें 2-2 तेलंगाना, एक-एक महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के हैं। राज्यवार 100 परसेंटाइल में सबसे अधिक तेलंगाना के 15, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के 7-7, दिल्ली से 6, राजस्थान से 5, कर्नाटक से 3, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा से 2-2, उत्तर प्रदेश व बिहार से 1-1 छात्र शामिल हैं। 13 भाषाओं में हुई थी परीक्षा, विदेश में भी थे सेंटर्स
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में हुई थी। परीक्षा 319 शहरों के 571 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें भारत के बाहर 22 सेंटर केप टाउन, दोहा, दुबई, मनामा, ओस्लो, सिंगापुर, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, जकार्ता, वियना, मॉस्को और वाशिंगटन डी.सी में भी बनाए गए थे। सेशन की परीक्षा में शामिल हुए 10,67,959 छात्र
जेईई-मेन्स के अप्रैल सेशन की परीक्षा में इस बार 10,67,959 छात्र बैठे थे जो पिछली बार की तुलना में 45,366 छात्र कम थे।एडवांस के लिए 2,50,248 ने किया क्वालीफाई: जेईई मेन्स के जरिए सभी श्रेणियों के 2,50,248 छात्र जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई कर गए हैं। पिछले साल चुने गए करीब ढाई लाख छात्रों में केवल 1,89,487 ने ही एडवांस दी थी।
देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई/बीटेक में दाखिले के लिए हुए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE)-2024 मेन्स के नतीजे बुधवार (25 अप्रैल) की देर रात जारी कर दिए गए। इस बार जेईई मेन्स के अप्रैल सेशन के लिए सामान्य श्रेणी की कटऑफ परसेंटाइल 2023 की तुलना में 2.45 अंक ज्यादा रहा, हालांकि सामान्य श्रेणी के लिए चुने गए छात्रों की संख्या पिछली बार से 1261 कम है। इस बार JEE एडवांस्ड के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल पांच साल का सबसे ज्यादा रहा है। 100 परसेंटाइल से 93.23 के बीच सामान्य श्रेणी के 97,351 छात्र चुने गए हैं। जेईई-2024 में 56 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया, जबकि 2023 में यह संख्या 43 थी। 100 परसेंटाइल पाने वालों में केवल दो छात्राएं- सान्वी जैन (कर्नाटक) और शायना सिन्हा (दिल्ली) हैं। पिछले साल एक छात्रा ही थी। 100 परसेंटाइल पाने वाले छात्रों में 6 ईडब्ल्यूएस श्रेणी से हैं, जिनमें 4 तेलंगाना व 2 आंध्र प्रदेश के हैं। 56 टॉपर्स में जनरल के 40 और OBC के 10
56 टॉपर्स में जनरल कैटेगरी से 40, OBC के 10 और जनरल-EWS के छह स्टूडेंट्स शामिल हैं। जिन ओबीसी छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। इनमें 2-2 तेलंगाना, एक-एक महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के हैं। राज्यवार 100 परसेंटाइल में सबसे अधिक तेलंगाना के 15, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के 7-7, दिल्ली से 6, राजस्थान से 5, कर्नाटक से 3, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा से 2-2, उत्तर प्रदेश व बिहार से 1-1 छात्र शामिल हैं। 13 भाषाओं में हुई थी परीक्षा, विदेश में भी थे सेंटर्स
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में हुई थी। परीक्षा 319 शहरों के 571 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें भारत के बाहर 22 सेंटर केप टाउन, दोहा, दुबई, मनामा, ओस्लो, सिंगापुर, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, जकार्ता, वियना, मॉस्को और वाशिंगटन डी.सी में भी बनाए गए थे। सेशन की परीक्षा में शामिल हुए 10,67,959 छात्र
जेईई-मेन्स के अप्रैल सेशन की परीक्षा में इस बार 10,67,959 छात्र बैठे थे जो पिछली बार की तुलना में 45,366 छात्र कम थे।एडवांस के लिए 2,50,248 ने किया क्वालीफाई: जेईई मेन्स के जरिए सभी श्रेणियों के 2,50,248 छात्र जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई कर गए हैं। पिछले साल चुने गए करीब ढाई लाख छात्रों में केवल 1,89,487 ने ही एडवांस दी थी।