ऑस्ट्रेलिया शो से पहले दिलजीत को पन्नू की धमकी:पत्रकार को कॉल करने का दावा; केबीसी में अमिताभ के पैर छूने पर विवाद

पंजाबी सिंगर व फिल्म एक्टर दिलजीत दोसांझ को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। दरअसल कौन बनेगा करोड़पति शो में दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे। इसी को लेकर विवाद हो रहा है। ये एपिसोड अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है। सामने आए प्रोमो में दिलजीत अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर पन्नू ने कुछ लोगों और पत्रकारों को वॉयस कॉल की है। जिसमें वो दिलजीत को धमकी देता है। उनके बीच क्या बात हुई, ये अभी सामने नहीं आया है। कॉल में पन्नू ने 1984 सिख दंगों में अमिताभ बच्चन की भूमिका का भी जिक्र किया है। हांलाकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है। इससे पहले दिलजीत के ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए स्टेडियम कॉन्सर्ट में धार्मिक चिह्न किरपाण को लेकर विवाद हुआ था। कॉन्सर्ट में हजारों प्रशंसक उमड़े, लेकिन आयोजन में सिख श्रद्धालुओं को धार्मिक प्रतीक किरपाण लेकर अंदर न जाने देने के लिए रोक दिया गया। दर्शकों ने इसका विरोध किया तो उन्हें बाहर कर दिया गया। इससे दिलजीत को देखने की उम्मीद में कॉन्सर्ट में पहुंचे सिख समुदाय के दर्शकों को निराश ही लौटना पड़ा। बिग बी के साथ एंट्री करते नजर आए दिलजीत दिलजीत दोसांझ कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने 31 अक्टूबर को हॉट सीट नजर आएंगे। इसे लेकर शो का पहला लुक जारी कर दिया गया है। जिसमें दिलजीत की एंट्री करते और बिग बी के साथ नजर आ रहे हैं। शो में एंट्री करते हुए दोसांझ ने पहले "मैं हूं पंजाब" गाना गया और फिर बिग बी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद बिग बी के कहने पर दिलजीत ने खुदा गवाह गाना गाकर सुनाया। दिलजीत ने बिग बी की तारीफ करते हुए कहा- सर आप बहुत प्यारे हैं। दिलजीत से जुड़े इस साल के विवाद दिलजीत दोसांझ इस साल कई कारणों से चर्चा में रहे। कभी अपनी फिल्मों को लेकर, तो कभी अपने बयानों को लेकर। आइए जानते हैं, इस साल दिलजीत से जुड़ी वो खास बातें, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।

ऑस्ट्रेलिया शो से पहले दिलजीत को पन्नू की धमकी:पत्रकार को कॉल करने का दावा; केबीसी में अमिताभ के पैर छूने पर विवाद
पंजाबी सिंगर व फिल्म एक्टर दिलजीत दोसांझ को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। दरअसल कौन बनेगा करोड़पति शो में दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे। इसी को लेकर विवाद हो रहा है। ये एपिसोड अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है। सामने आए प्रोमो में दिलजीत अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर पन्नू ने कुछ लोगों और पत्रकारों को वॉयस कॉल की है। जिसमें वो दिलजीत को धमकी देता है। उनके बीच क्या बात हुई, ये अभी सामने नहीं आया है। कॉल में पन्नू ने 1984 सिख दंगों में अमिताभ बच्चन की भूमिका का भी जिक्र किया है। हांलाकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है। इससे पहले दिलजीत के ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए स्टेडियम कॉन्सर्ट में धार्मिक चिह्न किरपाण को लेकर विवाद हुआ था। कॉन्सर्ट में हजारों प्रशंसक उमड़े, लेकिन आयोजन में सिख श्रद्धालुओं को धार्मिक प्रतीक किरपाण लेकर अंदर न जाने देने के लिए रोक दिया गया। दर्शकों ने इसका विरोध किया तो उन्हें बाहर कर दिया गया। इससे दिलजीत को देखने की उम्मीद में कॉन्सर्ट में पहुंचे सिख समुदाय के दर्शकों को निराश ही लौटना पड़ा। बिग बी के साथ एंट्री करते नजर आए दिलजीत दिलजीत दोसांझ कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने 31 अक्टूबर को हॉट सीट नजर आएंगे। इसे लेकर शो का पहला लुक जारी कर दिया गया है। जिसमें दिलजीत की एंट्री करते और बिग बी के साथ नजर आ रहे हैं। शो में एंट्री करते हुए दोसांझ ने पहले "मैं हूं पंजाब" गाना गया और फिर बिग बी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद बिग बी के कहने पर दिलजीत ने खुदा गवाह गाना गाकर सुनाया। दिलजीत ने बिग बी की तारीफ करते हुए कहा- सर आप बहुत प्यारे हैं। दिलजीत से जुड़े इस साल के विवाद दिलजीत दोसांझ इस साल कई कारणों से चर्चा में रहे। कभी अपनी फिल्मों को लेकर, तो कभी अपने बयानों को लेकर। आइए जानते हैं, इस साल दिलजीत से जुड़ी वो खास बातें, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।