लोकसभा चुनाव-2024:बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, भाजपा सरकार की तुलना आतंकवादियों से की थी

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने रविवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चुनावी रैली के दौरान भाजपा सरकार की तुलना आतंकियों से की थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा वाले वोट मांगने आए तो उनके लिए जूता, चप्पल और लाठी तैयार रखो। आकाश आनंद पर हिंसा भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ 171सी, 153बी, 505 और आरपी एक्ट की धारा 125 के तहत केस दर्ज किया गया है। उधर, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर बारिश और खराब मौसम के चलते राजनीतिक दलों की चुनाव टालने की मांग पर PDP चीफ महबूबा ने कहा- क्या इसका मतलब यह है कि अगर बारिश महीनों तक जारी रहेगी तो चुनाव नहीं होंगे? ये महज बहाने हैं, जब उन्होंने लोगों की बाढ़ देखी और डर गए। लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार पढ़ें...

लोकसभा चुनाव-2024:बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, भाजपा सरकार की तुलना आतंकवादियों से की थी
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने रविवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चुनावी रैली के दौरान भाजपा सरकार की तुलना आतंकियों से की थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा वाले वोट मांगने आए तो उनके लिए जूता, चप्पल और लाठी तैयार रखो। आकाश आनंद पर हिंसा भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ 171सी, 153बी, 505 और आरपी एक्ट की धारा 125 के तहत केस दर्ज किया गया है। उधर, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर बारिश और खराब मौसम के चलते राजनीतिक दलों की चुनाव टालने की मांग पर PDP चीफ महबूबा ने कहा- क्या इसका मतलब यह है कि अगर बारिश महीनों तक जारी रहेगी तो चुनाव नहीं होंगे? ये महज बहाने हैं, जब उन्होंने लोगों की बाढ़ देखी और डर गए। लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स सिलसिलेवार पढ़ें...