हरियाणा ASI सुसाइड केस की जांच से परिवार संतुष्ट नहीं:परिजन बोले-15 दिन से गोली का खोल ही तलाश रही पुलिस; रोहतक SP से मिलेंगे
हरियाणा ASI सुसाइड केस की जांच से परिवार संतुष्ट नहीं:परिजन बोले-15 दिन से गोली का खोल ही तलाश रही पुलिस; रोहतक SP से मिलेंगे
रोहतक में ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में अभी तक की जांच से परिजन संतुष्ट नहीं है। दिवगंत ASI के ममेरे भाई संजय देशवाल नाराजगी जताते हुए कहते हैं- "पुलिस पिछले 15 दिन से लगातार खेत में गोली का सिक्का (खोल) खोजने के लिए आ रही है। रोज सुबह फोन करके परिजनों को बुलाया लिया जाता है कि सिक्का ढूंढने आए हैं। खेत में रहने वाले नौकर से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा जांच आगे नहीं बढ़ रही।" बुधवार को परिजन इस मामले में रोहतक के SP सुरेंद्र सिंह भोरिया से मिलेंगे। इसके अलावा इस केस की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को लीड कर रहे DSP दिलीप सिंह से मिलकर भी जानकारी लेंगे। संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को रोहतक के लाढ़ौत गांव से धामड़ रोड पर मामा के खेतों में बने कोठड़े में सिर में गोली मारकर सुसाइड किया था। गोली सिर के आरपार होकर एक पेड़ पर लगी, लेकिन अभी तक गोली का खोल बरामद नहीं हुआ। पुलिस की टीम गोली का सिक्का खोजने के लिए डॉग स्क्वायड टीम के साथ भी खेत में जांच कर चुकी है। मेडल डिटेक्टर लेकर भी गोली की तलाश में खेत को छान चुकी है। रोजाना दिन में एक बार पुलिस टीम खेत का चक्कर लगा रही है। मनोहर लाल खट्टर से मिलने का समय मांग रहे
ASI संदीप लाठर के मामा के लड़के संजय देशवाल ने बताया कि मामले में जांच को लेकर जल्द ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की जाएगी। केंद्रीय मंत्री से मिलने का समय लिया जा रहा है। 16 अक्टूबर को PGI में पोस्टमॉर्टम के दौरान मनोहर लाल खट्टर से जो बातें हुई थी, उनको लेकर भी चर्चा की जाएगी। उस दिन खट्टर ने परिवार से अलग से बात की थी। हालांकि, क्या आश्वासन दिया था, यह सार्वजनिक नहीं है। मीडिया के सामने खट्टर ने यही कहा था कि मृतक की पत्नी कौ नौकरी मिलेगी। बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था सरकार करेगी। सम्मान जनक तरीके से अंतिम संस्कार और रूल के हिसाब से सभी लाभ दिए जाएंगे। इन 4 वजहों को लेकर नाराज नजर आ रहा परिवार ----------------------------- यह खबर भी पढ़ें :- हरियाणा पुलिस ASI की आखिरी कॉल में छिपा राज:ममेरे भाई के ऑफिस में बात की; फिर IPS-उनकी फैमिली पर आरोप लगा खुद को गोली मारी हरियाणा में रोहतक के ASI संदीप लाठर के सुसाइड केस में उनकी मोबाइल कॉल डिटेल अहम कड़ी साबित हो सकती है। 14 अक्टूबर को जब संदीप लाठर ने सुसाइड किया, उससे पहले वह अपने ममेरे भाई संजय देशवाल के ऑफिस में बैठे थे। तभी लाठर के मोबाइल पर किसी की कॉल आई। वह बात करने के लिए दूसरे कमरे में चले गए। पढ़ें पूरी खबर...
रोहतक में ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में अभी तक की जांच से परिजन संतुष्ट नहीं है। दिवगंत ASI के ममेरे भाई संजय देशवाल नाराजगी जताते हुए कहते हैं- "पुलिस पिछले 15 दिन से लगातार खेत में गोली का सिक्का (खोल) खोजने के लिए आ रही है। रोज सुबह फोन करके परिजनों को बुलाया लिया जाता है कि सिक्का ढूंढने आए हैं। खेत में रहने वाले नौकर से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा जांच आगे नहीं बढ़ रही।" बुधवार को परिजन इस मामले में रोहतक के SP सुरेंद्र सिंह भोरिया से मिलेंगे। इसके अलावा इस केस की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को लीड कर रहे DSP दिलीप सिंह से मिलकर भी जानकारी लेंगे। संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को रोहतक के लाढ़ौत गांव से धामड़ रोड पर मामा के खेतों में बने कोठड़े में सिर में गोली मारकर सुसाइड किया था। गोली सिर के आरपार होकर एक पेड़ पर लगी, लेकिन अभी तक गोली का खोल बरामद नहीं हुआ। पुलिस की टीम गोली का सिक्का खोजने के लिए डॉग स्क्वायड टीम के साथ भी खेत में जांच कर चुकी है। मेडल डिटेक्टर लेकर भी गोली की तलाश में खेत को छान चुकी है। रोजाना दिन में एक बार पुलिस टीम खेत का चक्कर लगा रही है। मनोहर लाल खट्टर से मिलने का समय मांग रहे
ASI संदीप लाठर के मामा के लड़के संजय देशवाल ने बताया कि मामले में जांच को लेकर जल्द ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की जाएगी। केंद्रीय मंत्री से मिलने का समय लिया जा रहा है। 16 अक्टूबर को PGI में पोस्टमॉर्टम के दौरान मनोहर लाल खट्टर से जो बातें हुई थी, उनको लेकर भी चर्चा की जाएगी। उस दिन खट्टर ने परिवार से अलग से बात की थी। हालांकि, क्या आश्वासन दिया था, यह सार्वजनिक नहीं है। मीडिया के सामने खट्टर ने यही कहा था कि मृतक की पत्नी कौ नौकरी मिलेगी। बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था सरकार करेगी। सम्मान जनक तरीके से अंतिम संस्कार और रूल के हिसाब से सभी लाभ दिए जाएंगे। इन 4 वजहों को लेकर नाराज नजर आ रहा परिवार ----------------------------- यह खबर भी पढ़ें :- हरियाणा पुलिस ASI की आखिरी कॉल में छिपा राज:ममेरे भाई के ऑफिस में बात की; फिर IPS-उनकी फैमिली पर आरोप लगा खुद को गोली मारी हरियाणा में रोहतक के ASI संदीप लाठर के सुसाइड केस में उनकी मोबाइल कॉल डिटेल अहम कड़ी साबित हो सकती है। 14 अक्टूबर को जब संदीप लाठर ने सुसाइड किया, उससे पहले वह अपने ममेरे भाई संजय देशवाल के ऑफिस में बैठे थे। तभी लाठर के मोबाइल पर किसी की कॉल आई। वह बात करने के लिए दूसरे कमरे में चले गए। पढ़ें पूरी खबर...