यूपी के 27 जिलों में हीटवेव:MP में अगले 3 दिन बारिश-ओले का अलर्ट, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित 10 राज्यों में उमस
यूपी के 27 जिलों में हीटवेव:MP में अगले 3 दिन बारिश-ओले का अलर्ट, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित 10 राज्यों में उमस
मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन यानी 26 अप्रैल तक बारिश, आंधी और ओले का अलर्ट है। 25-26 अप्रैल को करीब 35 जिलों में मौसम बदला रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरा मालवा-निमाड़ भी भीगेगा। इससे पहले मंगलवार को छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश हुई। यूपी के 27 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। वाराणसी में आज दोपहर में डेढ़ बजे अधिकतम तापमान 41°C तक चला गया है।पूर्वांचल के जौनपुर, चंदौली, भदोही, सोनभद्र, मीरजापुर, गाजीपुर, मऊ और बलिया में अगले 4 दिन गर्म हवा चलेगी। राजस्थान के बाड़मेर, जालोर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आज और कल भी तापमान बढ़ेगा। 26 अप्रैल को राजस्थान के 19 जिलों में बादल छाने के साथ आंधी चल सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के एक बुलेटिन में कहा गया है कि अगले दो दिन तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम,कर्नाटक में तेज हीट वेव चल सकती है। बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना,रायलसीमा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कोंकण, में हीट वेव चल सकती है। त्रिपुरा, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, आंध्रप्रदेश में उमस रहेगी। त्रिपुरा में बुधवार को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। यहां हफ्ते के अंत तक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके चलते स्कूलों में 24 से 27 अप्रैल तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में आने वाले 4-5 दिनों में तापमान 42 डिग्री से भी पार पहुंच जाएगा। हालांकि, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश का भी अनुमान है, लेकिन इससे गर्मी का असर कम नहीं होगा। मौसम विभाग ने 21 राज्यों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। इनमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा असम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्यों में तेज बारिश होगी
नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्य असम, मेघालय और मिजोरम में तेज बारिश होगी। नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में आंधी और बिजली गिरने का अनुमान है। पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों में हीटवेव चलेगी। केरल आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा। UN की रिपोर्ट में दावा- हीटवेव से पिछले साल 110 जानें गईं यूनाइटेड नेशंस ने एशियाई देशों के 2023 में क्लाइमेट को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें दावा किया गया है कि पिछले साल एशियाई देश विश्व में सबसे ज्यादा आपदाओं से प्रभावित होने वाले देशों की लिस्ट में थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सीवियर हीटवेव के कारण पिछले साल भारत में अप्रैल, मई और जून के महीने में 110 जाने गई थीं। वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने से करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया कि पिछले साल जुलाई-अगस्त देश में बहुत बारिश हुई, इससे हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई। जुलाई-अगस्त के दौरान हुई बारिश से किसानों की फसलों का भी भारी नुकसान पहुंचा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, बांग्लादेश, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कम बारिश हुई थी। देश में जून से सितंबर तक भारत में जितनी बारिश हुई वह, 1971-2000 तक हुई बारिश के औसत से 6 प्रतिशत कम थी। कब चलती है हीटवेव?
मौसम विभाग के मुताबिक, हीटवेव तब चलती है जब मैदानी इलाकों में टेम्परेचर 40 डिग्री, कोस्टल यानी तटीय इलाकों में 37 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री हो जाए। सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने पर हीटवेव और 6.4 डिग्री का इजाफा होने पर सीवियर हीटवेव चलती है। अगले 2 दिनों का मौसम का हाल... 25 अप्रैल: अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना 26 अप्रैल: उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में हीटवेव मानसून को लेकर 2 अनुमान 1. मौसम विभाग का अनुमान- मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में अच्छी बारिश होगी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग (IMD) 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। IMD ने बताया कि 2024 में 106% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। 4 महीने के मानसून सीजन के लिए लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) 868.6 मिलीमीटर यानी 86.86 सेंटीमीटर होता है। यानी मानसून सीजन में कुल इतनी बारिश होनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें... 2. स्काईमेट का अनुमान- इस साल सामान्य मानसून, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 23 राज्यों में अच्छी बारिश होगी वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार 9 अप्रैल को बताया था कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। यानी जून से सितंबर तक 4 महीने में औसत या सामान्य बारिश होगी। मौसम विभाग (IMD) 96 से 104 फीसदी के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। पूरी खबर पढ़ें... राज्यों की मौसम की खबरें सिलसिलेवार पढ़ें... राजस्थान: दो दिन तेज गर्मी, 26 अप्रैल से बदलेगा मौसम राजस्थान के बाड़मेर, जालोर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आज और कल भी तापमान बढ़ेगा। 26 अप्रैल यानी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दिन मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। इस दिन राजस्थान के 19 जिलों में बादल छाने के साथ आंधी चल सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर... मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में ओले गिरे, कई जिलों में अलर्ट, पूर्वी एमपी में बारिश के आसार मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन यानी 26 अप्रैल तक बारिश, आंधी और ओले का अलर्ट है। 25
मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन यानी 26 अप्रैल तक बारिश, आंधी और ओले का अलर्ट है। 25-26 अप्रैल को करीब 35 जिलों में मौसम बदला रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरा मालवा-निमाड़ भी भीगेगा। इससे पहले मंगलवार को छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश हुई। यूपी के 27 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। वाराणसी में आज दोपहर में डेढ़ बजे अधिकतम तापमान 41°C तक चला गया है।पूर्वांचल के जौनपुर, चंदौली, भदोही, सोनभद्र, मीरजापुर, गाजीपुर, मऊ और बलिया में अगले 4 दिन गर्म हवा चलेगी। राजस्थान के बाड़मेर, जालोर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आज और कल भी तापमान बढ़ेगा। 26 अप्रैल को राजस्थान के 19 जिलों में बादल छाने के साथ आंधी चल सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के एक बुलेटिन में कहा गया है कि अगले दो दिन तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम,कर्नाटक में तेज हीट वेव चल सकती है। बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना,रायलसीमा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कोंकण, में हीट वेव चल सकती है। त्रिपुरा, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, आंध्रप्रदेश में उमस रहेगी। त्रिपुरा में बुधवार को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। यहां हफ्ते के अंत तक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके चलते स्कूलों में 24 से 27 अप्रैल तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में आने वाले 4-5 दिनों में तापमान 42 डिग्री से भी पार पहुंच जाएगा। हालांकि, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश का भी अनुमान है, लेकिन इससे गर्मी का असर कम नहीं होगा। मौसम विभाग ने 21 राज्यों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। इनमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा असम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्यों में तेज बारिश होगी
नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्य असम, मेघालय और मिजोरम में तेज बारिश होगी। नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में आंधी और बिजली गिरने का अनुमान है। पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों में हीटवेव चलेगी। केरल आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा। UN की रिपोर्ट में दावा- हीटवेव से पिछले साल 110 जानें गईं यूनाइटेड नेशंस ने एशियाई देशों के 2023 में क्लाइमेट को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें दावा किया गया है कि पिछले साल एशियाई देश विश्व में सबसे ज्यादा आपदाओं से प्रभावित होने वाले देशों की लिस्ट में थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सीवियर हीटवेव के कारण पिछले साल भारत में अप्रैल, मई और जून के महीने में 110 जाने गई थीं। वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने से करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया कि पिछले साल जुलाई-अगस्त देश में बहुत बारिश हुई, इससे हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई। जुलाई-अगस्त के दौरान हुई बारिश से किसानों की फसलों का भी भारी नुकसान पहुंचा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, बांग्लादेश, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कम बारिश हुई थी। देश में जून से सितंबर तक भारत में जितनी बारिश हुई वह, 1971-2000 तक हुई बारिश के औसत से 6 प्रतिशत कम थी। कब चलती है हीटवेव?
मौसम विभाग के मुताबिक, हीटवेव तब चलती है जब मैदानी इलाकों में टेम्परेचर 40 डिग्री, कोस्टल यानी तटीय इलाकों में 37 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री हो जाए। सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने पर हीटवेव और 6.4 डिग्री का इजाफा होने पर सीवियर हीटवेव चलती है। अगले 2 दिनों का मौसम का हाल... 25 अप्रैल: अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना 26 अप्रैल: उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में हीटवेव मानसून को लेकर 2 अनुमान 1. मौसम विभाग का अनुमान- मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 20 राज्यों में अच्छी बारिश होगी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। मौसम विभाग (IMD) 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। IMD ने बताया कि 2024 में 106% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। 4 महीने के मानसून सीजन के लिए लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) 868.6 मिलीमीटर यानी 86.86 सेंटीमीटर होता है। यानी मानसून सीजन में कुल इतनी बारिश होनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें... 2. स्काईमेट का अनुमान- इस साल सामान्य मानसून, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 23 राज्यों में अच्छी बारिश होगी वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार 9 अप्रैल को बताया था कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। यानी जून से सितंबर तक 4 महीने में औसत या सामान्य बारिश होगी। मौसम विभाग (IMD) 96 से 104 फीसदी के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। पूरी खबर पढ़ें... राज्यों की मौसम की खबरें सिलसिलेवार पढ़ें... राजस्थान: दो दिन तेज गर्मी, 26 अप्रैल से बदलेगा मौसम राजस्थान के बाड़मेर, जालोर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आज और कल भी तापमान बढ़ेगा। 26 अप्रैल यानी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दिन मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। इस दिन राजस्थान के 19 जिलों में बादल छाने के साथ आंधी चल सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर... मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में ओले गिरे, कई जिलों में अलर्ट, पूर्वी एमपी में बारिश के आसार मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन यानी 26 अप्रैल तक बारिश, आंधी और ओले का अलर्ट है। 25 और 26 अप्रैल को करीब 35 जिलों में मौसम बदला रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरा मालवा-निमाड़ भी भीगेगा। इससे पहले मंगलवार को छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश हुई। छिंदवाड़ा में ओले भी गिरे। इससे दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट भी हुई है। है। पूरी खबर पढ़ें.... छत्तीसगढ़: रायपुर संभाग के जिलों में आज बारिश का अलर्ट, राजनांदगाव-कोंडागांव में बिजली गिरने की संभावना छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर संभाग के सभी जिलों में बारिश होगी। राजनांदगांव और कोंडागांव में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मंगलवार को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, समेत कई जिलों में बारिश हुई। अगले 24 घंटे में प्रदेश में तापमान में 4-6 डिग्री बढ़ोतरी के आसार हैं। पूरी खबर पढें... झारखंड: झारखंड में 27 अप्रैल तक हीट वेव का अलर्ट, तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना झारखंड में मौसम विभाग ने आज से 27 अप्रैल तक हीट वेव अलर्ट जारी किया है। राज्य के जिन इलाकों में हिट वेव का सबसे ज्यादा खतरा है, उनमें कोल्हान प्रमंडल शामिल है। इसमें मुख्य रूप से पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला- खरसांवा का इलाका शामिल है। इन इलाकों में हीट वेव का खतरा बढ़ रहा है। यहां बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट रहने की अपील की है और आज यलो अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें...