आउटर मणिपुर के 6 पोलिंग बूथों पर दोबारा वोटिंग होगी:दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान EVM-VVPAT तोड़ी गई थीं; 30 अप्रैल को होगा मतदान
आउटर मणिपुर के 6 पोलिंग बूथों पर दोबारा वोटिंग होगी:दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान EVM-VVPAT तोड़ी गई थीं; 30 अप्रैल को होगा मतदान
इलेक्शन कमीशन ने मणिपुर आउटर लोकसभा सीट के 6 पोलिंग सेंटर पर हुई वोटिंग को शून्य घोषित कर दिया है। 30 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक यहां नए सिरे से वोटिंग कराई जाएगी। कमीशन ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत यह निर्देश दिया है। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान इन पोलिंग सेंटर्स पर हिंसा हुई थी। चुनाव आयोग ने बताया कि इन बूथों पर EVM तोड़ी गई थीं और गैरकानूनी तरीके से मतदान भी हुआ था। इसके अलावा मणिपुर कांग्रेस ने भी बूथ कैप्चरिंग और जबरन वोट डलवाने की शिकायती कर दोबारा वोटिंग की मांग की थी। इन पोलिंग स्टेशन पर होगी दोबारा वोटिंग 44- उखरूल (ST) के 4 पोलिंग स्टेशन 45-चिंगई (ST) का एक पोलिंग स्टेशन 47-करोंग (ST) का एक पोलिंग स्टेशन कांग्रेस ने मणिपुर के कुछ बूथ पर री-पोलिंग की मांग की थी
मणिपुर कांग्रेस ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमीशन से राज्य भर के कई पोलिंग बूथ पर री-पोलिंग की बात कही थी। चीफ इलेक्शन कमीशन को लिखे लेटर में मणिपुर कांग्रेस ने अज्ञात हथियारबंद लोगों के EVM तोड़ने, बूथ कैप्चरिंग करने, वोटिंग में धांधली और जबरन वोटिंग की घटनाओं का जिक्र किया था। कांग्रेस ने पोलिंग बूथ संख्या 43/19 - शिंगकैप, शिंगकैप सरकारी हाई स्कूल में EVM तोड़ने और मतदान केंद्र संख्या 43/46 - नंबाशी खुल्लन, नंबाशी कुलेन सरकारी हाई स्कूल में बूथ कैप्चरिंग और धांधली की घटनाओं का कहा है। इसके अलावा 44- उखरुल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन पोलिंग बूथ 44/36 - उखरुल, उखरुल मॉडल हाई स्कूल, 44/41 - ग्रीनलैंड प्राइमरी स्कूल और 44/50 - केके लीशीफानिट जूनियर हाई स्कूल में भी EVM तोड़फोड़ की बात कही गई है। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी उम्मीदवार अल्फ्रेड कन्नगम एस आर्थर के पोलिंग एजेंटों को इन जगहों पर रोका भी गया। आउटर मणिपुर सीट नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के उम्मीदवार के टिमोथी जिमिक का मुकाबला कांग्रेस के अल्फ्रेड कन्नगम एस आर्थर से है। बीजेपी ने NPF को समर्थन दिया है। पूरी खबर पढ़ें 22 अप्रैल को भी 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई थी मणिपुर इनर लोकसभा सीट के 11 बूथ पर 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग हुई थी। 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज में वोटिंग के दौरान यहां फायरिंग और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं। इसमें तीन लोग घायल हुए थे। EVM तोड़ी गई थीं। 20 अप्रैल को चुनाव आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग कराने के आदेश जारी किए थे। जिन 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई, उनमें साजेब, खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा शामिल थे। चुनाव आयोग ने कहा था कि इन 11 बूथों पर 81.6% मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक 37.54% वोटिंग हुई थी। किसी भी तरह की हिंसा या तोड़फोड़ की घटना सामने नहीं आई, बल्कि लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला था। वोटिंग के दौरान हिंसा न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने इन बूथों पर सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की थी। हिंसा प्रभावित मणिपुर की दोनों लोकसभा क्षेत्र- इनर और आउटर मणिपुर सीट के लिए 19 अप्रैल को 72 फीसदी वोटिंग हुई थी। पूरी खबर पढ़ें यह खबर भी पढ़ें मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद: कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका, 2 अन्य जवान जख्मी मणिपुर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के ठीक 6 घंटे बाद शुक्रवार-रविवार रात विष्णुपुर जिले में कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए। घटना में दो जवान घायल भी हुए हैं। इनका इलाज इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें
इलेक्शन कमीशन ने मणिपुर आउटर लोकसभा सीट के 6 पोलिंग सेंटर पर हुई वोटिंग को शून्य घोषित कर दिया है। 30 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक यहां नए सिरे से वोटिंग कराई जाएगी। कमीशन ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत यह निर्देश दिया है। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान इन पोलिंग सेंटर्स पर हिंसा हुई थी। चुनाव आयोग ने बताया कि इन बूथों पर EVM तोड़ी गई थीं और गैरकानूनी तरीके से मतदान भी हुआ था। इसके अलावा मणिपुर कांग्रेस ने भी बूथ कैप्चरिंग और जबरन वोट डलवाने की शिकायती कर दोबारा वोटिंग की मांग की थी। इन पोलिंग स्टेशन पर होगी दोबारा वोटिंग 44- उखरूल (ST) के 4 पोलिंग स्टेशन 45-चिंगई (ST) का एक पोलिंग स्टेशन 47-करोंग (ST) का एक पोलिंग स्टेशन कांग्रेस ने मणिपुर के कुछ बूथ पर री-पोलिंग की मांग की थी
मणिपुर कांग्रेस ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमीशन से राज्य भर के कई पोलिंग बूथ पर री-पोलिंग की बात कही थी। चीफ इलेक्शन कमीशन को लिखे लेटर में मणिपुर कांग्रेस ने अज्ञात हथियारबंद लोगों के EVM तोड़ने, बूथ कैप्चरिंग करने, वोटिंग में धांधली और जबरन वोटिंग की घटनाओं का जिक्र किया था। कांग्रेस ने पोलिंग बूथ संख्या 43/19 - शिंगकैप, शिंगकैप सरकारी हाई स्कूल में EVM तोड़ने और मतदान केंद्र संख्या 43/46 - नंबाशी खुल्लन, नंबाशी कुलेन सरकारी हाई स्कूल में बूथ कैप्चरिंग और धांधली की घटनाओं का कहा है। इसके अलावा 44- उखरुल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन पोलिंग बूथ 44/36 - उखरुल, उखरुल मॉडल हाई स्कूल, 44/41 - ग्रीनलैंड प्राइमरी स्कूल और 44/50 - केके लीशीफानिट जूनियर हाई स्कूल में भी EVM तोड़फोड़ की बात कही गई है। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी उम्मीदवार अल्फ्रेड कन्नगम एस आर्थर के पोलिंग एजेंटों को इन जगहों पर रोका भी गया। आउटर मणिपुर सीट नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के उम्मीदवार के टिमोथी जिमिक का मुकाबला कांग्रेस के अल्फ्रेड कन्नगम एस आर्थर से है। बीजेपी ने NPF को समर्थन दिया है। पूरी खबर पढ़ें 22 अप्रैल को भी 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई थी मणिपुर इनर लोकसभा सीट के 11 बूथ पर 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग हुई थी। 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज में वोटिंग के दौरान यहां फायरिंग और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं। इसमें तीन लोग घायल हुए थे। EVM तोड़ी गई थीं। 20 अप्रैल को चुनाव आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग कराने के आदेश जारी किए थे। जिन 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई, उनमें साजेब, खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा शामिल थे। चुनाव आयोग ने कहा था कि इन 11 बूथों पर 81.6% मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक 37.54% वोटिंग हुई थी। किसी भी तरह की हिंसा या तोड़फोड़ की घटना सामने नहीं आई, बल्कि लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला था। वोटिंग के दौरान हिंसा न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने इन बूथों पर सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की थी। हिंसा प्रभावित मणिपुर की दोनों लोकसभा क्षेत्र- इनर और आउटर मणिपुर सीट के लिए 19 अप्रैल को 72 फीसदी वोटिंग हुई थी। पूरी खबर पढ़ें यह खबर भी पढ़ें मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद: कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका, 2 अन्य जवान जख्मी मणिपुर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के ठीक 6 घंटे बाद शुक्रवार-रविवार रात विष्णुपुर जिले में कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए। घटना में दो जवान घायल भी हुए हैं। इनका इलाज इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें