गुजरात, हैदराबाद और महाराष्ट्र में बन रहे सोने के बिस्किट, खेरवाड़ा के रास्ते उदयपुर-जयपुर तक भी देने आ रहे हैंडलर
गुजरात, हैदराबाद और महाराष्ट्र में बन रहे सोने के बिस्किट, खेरवाड़ा के रास्ते उदयपुर-जयपुर तक भी देने आ रहे हैंडलर
त्याेहारी, शादी-ब्याह और चुनावी सीजन में बाॅर्डर व अंतरराज्यीय नाकाबंदी में आए दिन मादक पदार्थाें के साथ साेना-चांदी भी पुलिस पकड़ रही है। प्रदेश में आचार संहिता में सबसे ज्यादा सोना-चांदी 11 करोड़ का जोधपुर तो 9.72 करोड़ का पाली में जब्त किया। इसके बाद उदयपुर पुलिस ने 6.92 करोड़ कीमत का सोना-चांदी जब्त किया है, इसमें शनिवार को ही सुखेर पुलिस ने 33 किलो चांदी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इससे पहले खेरवाड़ा पुलिस ने भी करोड़ों रुपए का गाेल्ड जब्त कर करीब 5 आराेपियाें काे पकड़ा था। भास्कर रिपोर्टर ने सप्लायर से बात की तो उसने बताया कि दुबई से वाया मुंबई-अहमदाबाद से राजस्थान तक गाेल्ड तस्करी लंबे समय से चल रही है। ऐसे गाेल्ड की कीमत में प्रति किलाे 4 से 5 लाख रुपए का अंतर रहता है। इस कारण नामी ज्वेलर हैंडलर से बिना बिल के गाेल्ड की तस्करी करवाकर मंगाते हैं। इसके बदले तस्करी में लिप्त ज्वेलर गुर्गाें काे प्रति किलाे 40 से 50 हजार रुपए कमीशन देते हैं। कमीशन के फेर में ज्वेलर के हैंडलर कार-बस, रेल में सवार हाेकर अहमदाबाद से खेरवाड़ा और अंदरूनी रास्तों से होकर उदयपुर-जयपुर तक तस्करी का रैकेट चलाते हैं। तस्करी के इस खेल में उदयपुर भी बड़ा हब बन गया हैं। सप्लायर बोला- फायदे के लालच में तस्कर सरकार और जनता को पहुंचा रहे नुकसान कार्रवाई महज ये
ऐसे केस में पुलिस बिना बिल का गाेल्ड सीआरपीसी 102 में जब्त कर आराेपियाें काे सीआरपीसी 151 में गिरफ्तार करती है। इनकम टैक्स व जीएसटी काे सूचना देकर मामले काे हैंडओवर करते हैं। जब्त साेना-चांदी थाने के मालखाने में जमा हाेता है। खेरवाड़ा पुलिस ने अब तक एक कराेड़ का साेना पकड़ा, 5 आराेपी पकड़े केस 1- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एनएच 48 पर नाकाबंदी के दाैरान अहमदाबाद की तरफ से आ रही एक कार में सवार दाे युवकाें से 542 ग्राम सोने के बिस्किट जब्त किए। इसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई। आरोपी मगन पुत्र अमरा पटेल निवासी कटेवड़ी व राहुल पुत्र नाथूलाल पटेल निवासी छाणी को डिटेन किया। केस 2- खेरवाड़ा पुलिस ने 2 अप्रैल को भी अहमदाबाद से खेरवाड़ा आ रहे कार सवार तीन युवकों से 40 लाख के 545 ग्राम सोने के बिस्किट और 65 हजार रुपए की नकदी जब्त की थी। मामले में आरोपी महेश पुत्र मीठालाल पटेल निवासी वागपुर खेरवाड़ा, हरीश पुत्र रतनलाल पटेल निवासी वागपुर व बड़ा कारछा निवासी शंकर पुत्र थावरा सालवी को डिटेन किया। नाम नहीं छापने की शर्त पर सप्लायर ने बताया कि कस्टम से छिपाकर अरब देशाें से चाेरी छिपे कच्चा साेना समुद्री एवं हवाई मार्ग से लाकर गुजरात, हैदराबाद और महाराष्ट्र के प्रमुख शहराें से लाकर िबस्किट बनवाकर देशभर के बड़े शहराें में पहुंचाया जाता है। सस्ता साेना मिलने से ज्वैलर्स वहीं से मशीन वाले जेवर बनवाकर दलाल (आंगड़ियों) की मदद से मंगवा लेते हैं। आंगड़िए प्रति ग्राम सोने पर 400 से 500 रु. का कमीशन लेते हैं। बिना बिल का साेना छाेटे ज्वेलर तक पहुंचता है। छाेटे काराेबारी ग्राहकाें काे एचयूआईडी के बिना जेवर बेच देते हैं। वे जीएसटी से बचने बिना बिल का कम क्वालिटी का साेना खरीद लेते हैं।
त्याेहारी, शादी-ब्याह और चुनावी सीजन में बाॅर्डर व अंतरराज्यीय नाकाबंदी में आए दिन मादक पदार्थाें के साथ साेना-चांदी भी पुलिस पकड़ रही है। प्रदेश में आचार संहिता में सबसे ज्यादा सोना-चांदी 11 करोड़ का जोधपुर तो 9.72 करोड़ का पाली में जब्त किया। इसके बाद उदयपुर पुलिस ने 6.92 करोड़ कीमत का सोना-चांदी जब्त किया है, इसमें शनिवार को ही सुखेर पुलिस ने 33 किलो चांदी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इससे पहले खेरवाड़ा पुलिस ने भी करोड़ों रुपए का गाेल्ड जब्त कर करीब 5 आराेपियाें काे पकड़ा था। भास्कर रिपोर्टर ने सप्लायर से बात की तो उसने बताया कि दुबई से वाया मुंबई-अहमदाबाद से राजस्थान तक गाेल्ड तस्करी लंबे समय से चल रही है। ऐसे गाेल्ड की कीमत में प्रति किलाे 4 से 5 लाख रुपए का अंतर रहता है। इस कारण नामी ज्वेलर हैंडलर से बिना बिल के गाेल्ड की तस्करी करवाकर मंगाते हैं। इसके बदले तस्करी में लिप्त ज्वेलर गुर्गाें काे प्रति किलाे 40 से 50 हजार रुपए कमीशन देते हैं। कमीशन के फेर में ज्वेलर के हैंडलर कार-बस, रेल में सवार हाेकर अहमदाबाद से खेरवाड़ा और अंदरूनी रास्तों से होकर उदयपुर-जयपुर तक तस्करी का रैकेट चलाते हैं। तस्करी के इस खेल में उदयपुर भी बड़ा हब बन गया हैं। सप्लायर बोला- फायदे के लालच में तस्कर सरकार और जनता को पहुंचा रहे नुकसान कार्रवाई महज ये
ऐसे केस में पुलिस बिना बिल का गाेल्ड सीआरपीसी 102 में जब्त कर आराेपियाें काे सीआरपीसी 151 में गिरफ्तार करती है। इनकम टैक्स व जीएसटी काे सूचना देकर मामले काे हैंडओवर करते हैं। जब्त साेना-चांदी थाने के मालखाने में जमा हाेता है। खेरवाड़ा पुलिस ने अब तक एक कराेड़ का साेना पकड़ा, 5 आराेपी पकड़े केस 1- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एनएच 48 पर नाकाबंदी के दाैरान अहमदाबाद की तरफ से आ रही एक कार में सवार दाे युवकाें से 542 ग्राम सोने के बिस्किट जब्त किए। इसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई। आरोपी मगन पुत्र अमरा पटेल निवासी कटेवड़ी व राहुल पुत्र नाथूलाल पटेल निवासी छाणी को डिटेन किया। केस 2- खेरवाड़ा पुलिस ने 2 अप्रैल को भी अहमदाबाद से खेरवाड़ा आ रहे कार सवार तीन युवकों से 40 लाख के 545 ग्राम सोने के बिस्किट और 65 हजार रुपए की नकदी जब्त की थी। मामले में आरोपी महेश पुत्र मीठालाल पटेल निवासी वागपुर खेरवाड़ा, हरीश पुत्र रतनलाल पटेल निवासी वागपुर व बड़ा कारछा निवासी शंकर पुत्र थावरा सालवी को डिटेन किया। नाम नहीं छापने की शर्त पर सप्लायर ने बताया कि कस्टम से छिपाकर अरब देशाें से चाेरी छिपे कच्चा साेना समुद्री एवं हवाई मार्ग से लाकर गुजरात, हैदराबाद और महाराष्ट्र के प्रमुख शहराें से लाकर िबस्किट बनवाकर देशभर के बड़े शहराें में पहुंचाया जाता है। सस्ता साेना मिलने से ज्वैलर्स वहीं से मशीन वाले जेवर बनवाकर दलाल (आंगड़ियों) की मदद से मंगवा लेते हैं। आंगड़िए प्रति ग्राम सोने पर 400 से 500 रु. का कमीशन लेते हैं। बिना बिल का साेना छाेटे ज्वेलर तक पहुंचता है। छाेटे काराेबारी ग्राहकाें काे एचयूआईडी के बिना जेवर बेच देते हैं। वे जीएसटी से बचने बिना बिल का कम क्वालिटी का साेना खरीद लेते हैं।