क्या मोदी जी का गुस्सा EVM पर निकाला:लोकसभा की पहले फेज की वोटिंग के नाम से वायरल वीडियो; जानिए सच्चाई

लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग शुक्रवार 19 अप्रैल को पूरी हुई, इसमें 68.29 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल दावे से जुड़ा ट्वीट हमें वेरिफाइड एक्स अकाउंट आदिवासी समाचार पर मिला। ट्वीट में लिखा था-भाई ने तो EVM के टुकड़े टुकड़े कर डाले;गुस्से में दिमाग खराब, मोदी जी के चक्कर में। देखें ट्वीट: खबर लिखे जाते तक आदिवासी समाचार के इस ट्वीट को 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, इसे 4700 बार रीट्वीट किया गया था। सीमा पंडित नाम की वेरिफाइड एक्स यूजर ने भी वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- भाई का EVM के प्रति इतना गुस्सा; कर डाले टुकड़े टुकड़े। देखें ट्वीट: वहीं, खुद को भीम आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले मंजीत सिंह नोटियाल ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा-Evm के टुकड़े टुकड़े कर डाले। लोकतंत्र में जनता की आवाज सुनी जानी चाहिए। देखें ट्वीट: कांग्रेस से जुड़े डॉक्टर अरुणेश कुमार यादव ने भी ईवीएम तोड़े जाने का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा-इस भाई ने मोदीजी का गुस्सा EVM पर निकाल दिया, कर डाले टुकड़े टुकड़े देखें ट्वीट: दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच में सामने आया कि यह मामला लोकसभा के पहले फेज की वोटिंग का नहीं बल्कि कर्नाटक में 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान का था। पूरी घटना से जुड़ी एक डिटेल रिपोर्ट हमें 'द हिंदू' अखबार की वेबसाइट को मिली। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा मामला चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हूटागल्ली पोलिंग बूथ का था। देखें स्क्रीनशॉट : 12 मई 2023 को प्रकाशित 'द हिंदू' की रिपोर्ट में लिखा था- 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डालने आए एक व्यक्ति ने ईवीएम कंट्रोल यूनिट को क्षतिग्रस्त कर दिया था। घटना चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हूटागल्ली पोलिंग बूथ की थी। व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय शिवमूर्ति के रूप में की गई। पुलिस उपायुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) मुथुराज ने द हिंदू को बताया कि व्यक्ति के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का संदेह है और उस पर IPC की धारा 84 के तहत मामला दर्ज किया गया है।रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। वहीं, पड़ताल के दौरान हमें स्टार ऑफ मैसूर नाम के न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित एक आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल में भी इस बात की पुष्टि की गई थी कि ईवीएम कंट्रोल यूनिट को क्षतिग्रस्त करने की यह घटना 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान की थी। देखें स्क्रीनशॉट: 12 मई 2023 को प्रकाशित इस आर्टिकल में लिखा था कि एक व्यक्ति,48 वर्षीय शिवमूर्ति ने ईवीएम कंट्रोल यूनिट को क्षतिग्रस्त कर दिया था। विजयनगर पुलिस ने इसे हिरासत मे लिया था जहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद इसे जाने दिया गया। पुलिस जांच में व्यक्ति के विक्षिप्त (मानसिक रूप से बीमार) होने का संदेह जाहिर किया गया था। स्पष्ट है कि वायरल वीडियो लोकसभा के पहले फेज की वोटिंग का नहीं बल्कि 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान का था। ऐसे में वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​

क्या मोदी जी का गुस्सा EVM पर निकाला:लोकसभा की पहले फेज की वोटिंग के नाम से वायरल वीडियो; जानिए सच्चाई
लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग शुक्रवार 19 अप्रैल को पूरी हुई, इसमें 68.29 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल दावे से जुड़ा ट्वीट हमें वेरिफाइड एक्स अकाउंट आदिवासी समाचार पर मिला। ट्वीट में लिखा था-भाई ने तो EVM के टुकड़े टुकड़े कर डाले;गुस्से में दिमाग खराब, मोदी जी के चक्कर में। देखें ट्वीट: खबर लिखे जाते तक आदिवासी समाचार के इस ट्वीट को 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, इसे 4700 बार रीट्वीट किया गया था। सीमा पंडित नाम की वेरिफाइड एक्स यूजर ने भी वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- भाई का EVM के प्रति इतना गुस्सा; कर डाले टुकड़े टुकड़े। देखें ट्वीट: वहीं, खुद को भीम आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले मंजीत सिंह नोटियाल ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा-Evm के टुकड़े टुकड़े कर डाले। लोकतंत्र में जनता की आवाज सुनी जानी चाहिए। देखें ट्वीट: कांग्रेस से जुड़े डॉक्टर अरुणेश कुमार यादव ने भी ईवीएम तोड़े जाने का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा-इस भाई ने मोदीजी का गुस्सा EVM पर निकाल दिया, कर डाले टुकड़े टुकड़े देखें ट्वीट: दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच में सामने आया कि यह मामला लोकसभा के पहले फेज की वोटिंग का नहीं बल्कि कर्नाटक में 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान का था। पूरी घटना से जुड़ी एक डिटेल रिपोर्ट हमें 'द हिंदू' अखबार की वेबसाइट को मिली। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा मामला चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हूटागल्ली पोलिंग बूथ का था। देखें स्क्रीनशॉट : 12 मई 2023 को प्रकाशित 'द हिंदू' की रिपोर्ट में लिखा था- 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डालने आए एक व्यक्ति ने ईवीएम कंट्रोल यूनिट को क्षतिग्रस्त कर दिया था। घटना चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हूटागल्ली पोलिंग बूथ की थी। व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय शिवमूर्ति के रूप में की गई। पुलिस उपायुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) मुथुराज ने द हिंदू को बताया कि व्यक्ति के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का संदेह है और उस पर IPC की धारा 84 के तहत मामला दर्ज किया गया है।रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। वहीं, पड़ताल के दौरान हमें स्टार ऑफ मैसूर नाम के न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित एक आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल में भी इस बात की पुष्टि की गई थी कि ईवीएम कंट्रोल यूनिट को क्षतिग्रस्त करने की यह घटना 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान की थी। देखें स्क्रीनशॉट: 12 मई 2023 को प्रकाशित इस आर्टिकल में लिखा था कि एक व्यक्ति,48 वर्षीय शिवमूर्ति ने ईवीएम कंट्रोल यूनिट को क्षतिग्रस्त कर दिया था। विजयनगर पुलिस ने इसे हिरासत मे लिया था जहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद इसे जाने दिया गया। पुलिस जांच में व्यक्ति के विक्षिप्त (मानसिक रूप से बीमार) होने का संदेह जाहिर किया गया था। स्पष्ट है कि वायरल वीडियो लोकसभा के पहले फेज की वोटिंग का नहीं बल्कि 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान का था। ऐसे में वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050​​​​​​