शशि थरूर ने पेड रिव्यू के आरोप पर दिया जवाब:कहा – मैं बिकाऊ नहीं हूं, आर्यन खान की वेब सीरीज की तारीफ की थी
शशि थरूर ने पेड रिव्यू के आरोप पर दिया जवाब:कहा – मैं बिकाऊ नहीं हूं, आर्यन खान की वेब सीरीज की तारीफ की थी
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की तारीफ की, तो सोशल मीडिया पर उन पर पेड रिव्यू देने का आरोप लगा। जिसके बाद इस पर नाराजगी जताते हुए थरूर ने कहा कि वो बिकाऊ नहीं हैं। दरअसल, थरूर ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर इस सीरीज की तारीफ में एक लंबा पोस्ट लिखा था, मैं दो दिनों से जुकाम और खांसी से परेशान था, इसलिए अपनी कई मीटिंग्स कैंसिल कर दीं। मेरी टीम और मेरी बहन स्मिता थरूर ने मुझे समझाया कि कुछ देर कंप्यूटर से दूर रहो और नेटफ्लिक्स पर कोई सीरीज देख लो और सच कहूं तो, ये मेरे लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक रही, बिल्कुल ओटीटी गोल्ड। अभी-अभी मैंने आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” देखी है और मैं शब्दों में इसकी तारीफ नहीं कर पा रहा हूं। शुरू में थोड़ा वक्त लेती है, लेकिन फिर ये सीरीज पूरी तरह पकड़ लेती है। इसकी राइटिंग बहुत शार्प है और डायरेक्शन काफी बोल्ड है और इस सटायर की हिम्मत वही है जिसकी बॉलीवुड को जरूरत थी। थरूर ने आगे लिखा, ये एक शानदार, कई बार मजेदार, कभी-कभी इमोशनल और हमेशा सच्चाई दिखाने वाली सीरीज है, जो ग्लैमर के पीछे की दुनिया दिखाती है। इसमें हर सिनेमैटिक क्लिशे पर तेज और चतुर तंज कसे गए हैं। सीरीज में कई ऐसे इनसाइडर जोक्स हैं जो दर्शकों को एक्टिंग और पर्दे के पीछे की कहानी से जोड़ देते हैं। सात एपिसोड की ये सीरीज बताती है कि एक नया, दमदार स्टोरीटेलर आ चुका है।आर्यन खान, आपको सलाम, आपने वाकई में एक मास्टरपीस दिया है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ कमाल की है! शाहरुख खान, एक पिता से दूसरे पिता के लिए बस इतना कहना है, आपको अपने बेटे पर बहुत गर्व होना चाहिए! थरूर के रिव्यू के बाद कुछ यूजर्स ने उन पर पेड रिव्यू देने का आरोप लगाया। एक यूजर ने लिखा, “शशि थरूर का नया साइड बिजनेस – पेड रिव्यू।” इस पर शशि थरूर ने जवाब दिया, “मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे दोस्त। मैंने आज तक कभी किसी राय के बदले पैसे या कोई फायदा नहीं लिया।” बता दें कि आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पिछले महीने 18 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, सहर बंबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी, मोना सिंह और गौतमी कपूर जैसे कलाकार नजर आए।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की तारीफ की, तो सोशल मीडिया पर उन पर पेड रिव्यू देने का आरोप लगा। जिसके बाद इस पर नाराजगी जताते हुए थरूर ने कहा कि वो बिकाऊ नहीं हैं। दरअसल, थरूर ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर इस सीरीज की तारीफ में एक लंबा पोस्ट लिखा था, मैं दो दिनों से जुकाम और खांसी से परेशान था, इसलिए अपनी कई मीटिंग्स कैंसिल कर दीं। मेरी टीम और मेरी बहन स्मिता थरूर ने मुझे समझाया कि कुछ देर कंप्यूटर से दूर रहो और नेटफ्लिक्स पर कोई सीरीज देख लो और सच कहूं तो, ये मेरे लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक रही, बिल्कुल ओटीटी गोल्ड। अभी-अभी मैंने आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” देखी है और मैं शब्दों में इसकी तारीफ नहीं कर पा रहा हूं। शुरू में थोड़ा वक्त लेती है, लेकिन फिर ये सीरीज पूरी तरह पकड़ लेती है। इसकी राइटिंग बहुत शार्प है और डायरेक्शन काफी बोल्ड है और इस सटायर की हिम्मत वही है जिसकी बॉलीवुड को जरूरत थी। थरूर ने आगे लिखा, ये एक शानदार, कई बार मजेदार, कभी-कभी इमोशनल और हमेशा सच्चाई दिखाने वाली सीरीज है, जो ग्लैमर के पीछे की दुनिया दिखाती है। इसमें हर सिनेमैटिक क्लिशे पर तेज और चतुर तंज कसे गए हैं। सीरीज में कई ऐसे इनसाइडर जोक्स हैं जो दर्शकों को एक्टिंग और पर्दे के पीछे की कहानी से जोड़ देते हैं। सात एपिसोड की ये सीरीज बताती है कि एक नया, दमदार स्टोरीटेलर आ चुका है।आर्यन खान, आपको सलाम, आपने वाकई में एक मास्टरपीस दिया है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ कमाल की है! शाहरुख खान, एक पिता से दूसरे पिता के लिए बस इतना कहना है, आपको अपने बेटे पर बहुत गर्व होना चाहिए! थरूर के रिव्यू के बाद कुछ यूजर्स ने उन पर पेड रिव्यू देने का आरोप लगाया। एक यूजर ने लिखा, “शशि थरूर का नया साइड बिजनेस – पेड रिव्यू।” इस पर शशि थरूर ने जवाब दिया, “मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे दोस्त। मैंने आज तक कभी किसी राय के बदले पैसे या कोई फायदा नहीं लिया।” बता दें कि आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पिछले महीने 18 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, सहर बंबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी, मोना सिंह और गौतमी कपूर जैसे कलाकार नजर आए।