पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार:कई साल से खुफिया जानकारी भेज रहा था; फेक पासपोर्ट-आईडी बरामद
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार:कई साल से खुफिया जानकारी भेज रहा था; फेक पासपोर्ट-आईडी बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह अपने भाई अख्तर हुसैनी के साथ मिलकर पाकिस्तान को सेंसिटिव जानकारी भेज रहा था। इसके अलावा नकली डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके कई भारतीय पासपोर्ट बना रहा था। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए शख्स का नाम आदिल है। जमशेदपुर निवासी आदिल नकली पासपोर्ट बनाने के रैकेट से भी जुड़ा था। वह कई साल से दिल्ली में रह रहा था। पुलिस को आदिल के पास से कई नकली पासपोर्ट मिले हैं। आदिल कई नाम से पाकिस्तान समेत गल्फ देशों की यात्रा कर चुका है। पुलिस ने बताया कि उसे 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियां मिलकर आदिल से पूछताछ कर रही हैं। उसके हैंडलर्स और जासूसी नेटवर्क के दूसरे सदस्यों की पहचान के लिए आगे की जांच चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिल का कनेक्शन विदेशी न्यूक्लियर एजेंसियों से है। 24 अक्टूबर- दिल्ली पुलिस ने 2 आतंकियों को पकड़ा इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी और भोपाल से दो संदिग्ध ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दिल्ली में एक घर से विस्फोटक सामग्री, मोलोटोव कॉकटेल, टाइमर डिवाइस, प्लास्टिक बम और ISIS का झंडा बरामद किया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अदनान खान उर्फ अबू मुहरिब (19) निवासी दिल्ली और अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद (20) निवासी भोपाल के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार, दोनों त्योहारों पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे किसी मॉल या पार्क में आतंकी हमला करने की योजना बना रहे थे। साउथ दिल्ली के एक मॉल समेत कई जगहों की रेकी कर चुके थे। पूरी खबर पढ़ें... 27 अक्टूबर- पुणे से आतंकी गतिविधियों में शामिल शख्स गिरफ्तार महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने पुणे के कोंढवा इलाके से 27 अक्टूबर को एक शख्स को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने बैन संगठन से जुड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था। शख्स का नाम ज़ुबेर हंगरगेकर है। ATS ने बताया था कि जुबेर पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उसे 4 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। उसके घर से आतंकी गतिविधियों से जुड़ा साहित्य और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। हाल ही में ATS ने पुणे में ISIS मॉड्यूल से जुड़े एक मामले में छापेमारी की थी। उस दौरान ज़ुबेर से पूछताछ की गई थी। उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद ATS ने अलग केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। ------------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली-MP समेत 4 राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों ने टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया, झारखंड से दो, दिल्ली से एक, तेलंगाना से एक और मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को अरेस्ट किया गया है। पूरी खबर पढ़ें...
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह अपने भाई अख्तर हुसैनी के साथ मिलकर पाकिस्तान को सेंसिटिव जानकारी भेज रहा था। इसके अलावा नकली डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके कई भारतीय पासपोर्ट बना रहा था। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए शख्स का नाम आदिल है। जमशेदपुर निवासी आदिल नकली पासपोर्ट बनाने के रैकेट से भी जुड़ा था। वह कई साल से दिल्ली में रह रहा था। पुलिस को आदिल के पास से कई नकली पासपोर्ट मिले हैं। आदिल कई नाम से पाकिस्तान समेत गल्फ देशों की यात्रा कर चुका है। पुलिस ने बताया कि उसे 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियां मिलकर आदिल से पूछताछ कर रही हैं। उसके हैंडलर्स और जासूसी नेटवर्क के दूसरे सदस्यों की पहचान के लिए आगे की जांच चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिल का कनेक्शन विदेशी न्यूक्लियर एजेंसियों से है। 24 अक्टूबर- दिल्ली पुलिस ने 2 आतंकियों को पकड़ा इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी और भोपाल से दो संदिग्ध ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दिल्ली में एक घर से विस्फोटक सामग्री, मोलोटोव कॉकटेल, टाइमर डिवाइस, प्लास्टिक बम और ISIS का झंडा बरामद किया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अदनान खान उर्फ अबू मुहरिब (19) निवासी दिल्ली और अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद (20) निवासी भोपाल के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार, दोनों त्योहारों पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे किसी मॉल या पार्क में आतंकी हमला करने की योजना बना रहे थे। साउथ दिल्ली के एक मॉल समेत कई जगहों की रेकी कर चुके थे। पूरी खबर पढ़ें... 27 अक्टूबर- पुणे से आतंकी गतिविधियों में शामिल शख्स गिरफ्तार महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने पुणे के कोंढवा इलाके से 27 अक्टूबर को एक शख्स को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने बैन संगठन से जुड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था। शख्स का नाम ज़ुबेर हंगरगेकर है। ATS ने बताया था कि जुबेर पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उसे 4 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। उसके घर से आतंकी गतिविधियों से जुड़ा साहित्य और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। हाल ही में ATS ने पुणे में ISIS मॉड्यूल से जुड़े एक मामले में छापेमारी की थी। उस दौरान ज़ुबेर से पूछताछ की गई थी। उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद ATS ने अलग केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। ------------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली-MP समेत 4 राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों ने टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया, झारखंड से दो, दिल्ली से एक, तेलंगाना से एक और मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को अरेस्ट किया गया है। पूरी खबर पढ़ें...