हरियाणा से देश के पहले CJI होंगे जस्टिस सूर्यकांत:भाई बोले- पिता जातिगत भेदभाव के खिलाफ रहे, चारों बेटों के नाम के पीछे कांत जोड़ा
हरियाणा से देश के पहले CJI होंगे जस्टिस सूर्यकांत:भाई बोले- पिता जातिगत भेदभाव के खिलाफ रहे, चारों बेटों के नाम के पीछे कांत जोड़ा
हरियाणा में हिसार के पेटवाड़ गांव के रहने वाले जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बनेंगे। 52वें CJI भूषण आर. गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है। गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को खत्म हो रहा है। जस्टिस सूर्यकांत के पदभार संभालने के बाद वे हरियाणा के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जो इस पद पर पहुंचेंगे। वे 24 नवंबर को CJI के रूप में शपथ ले सकते हैं। उनके CJI बनने की खबर से पूरे गांव में खुशी की लहर है और लोग दूसरी दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं। जस्टिस सूर्यकांत के परिवार में 24 नवंबर को खास उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है। उनके बड़े भाई, मास्टर ऋषिकांत, गांव में ही रहते हैं। दिवाली से ठीक एक दिन पहले सूर्यकांत गांव आए थे। उनके पैतृक घर को सजाने का काम चल रहा है। उनके बड़े भाई घर में पेंट करवा रहे हैं। दैनिक भास्कर एप की टीम ने पेटवाड़ पहुंचकर जस्टिस सूर्यकांत के परिवार, रिश्तेदारों और ग्रामीणों से बात की। बड़े भाई ऋषिकांत ने बताया कि शुरू से ही वह संयुक्त परिवार में रहे हैं। पिता और दो ताऊ सभी एक साथ रहते थे। पिता जातिगत भेदभाव में विश्वास नहीं रखते थे। उनके परदादा टीचर थे। पिता भी संस्कृत के टीचर रहे। इसलिए चारों भाइयों का ऋषिकांत, शिवकांत, देवकांत और सूर्यकांत नाम रखा, ताकि समाज में एक अलग पहचान बने। जस्टिस सूर्यकांत के बारे में उनके भाई ने ये बातें बताईं... अब जानिए सूर्यकांत को लेकर ग्रामीण क्या-क्या कह रहे...
हरियाणा में हिसार के पेटवाड़ गांव के रहने वाले जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बनेंगे। 52वें CJI भूषण आर. गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है। गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को खत्म हो रहा है। जस्टिस सूर्यकांत के पदभार संभालने के बाद वे हरियाणा के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जो इस पद पर पहुंचेंगे। वे 24 नवंबर को CJI के रूप में शपथ ले सकते हैं। उनके CJI बनने की खबर से पूरे गांव में खुशी की लहर है और लोग दूसरी दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं। जस्टिस सूर्यकांत के परिवार में 24 नवंबर को खास उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है। उनके बड़े भाई, मास्टर ऋषिकांत, गांव में ही रहते हैं। दिवाली से ठीक एक दिन पहले सूर्यकांत गांव आए थे। उनके पैतृक घर को सजाने का काम चल रहा है। उनके बड़े भाई घर में पेंट करवा रहे हैं। दैनिक भास्कर एप की टीम ने पेटवाड़ पहुंचकर जस्टिस सूर्यकांत के परिवार, रिश्तेदारों और ग्रामीणों से बात की। बड़े भाई ऋषिकांत ने बताया कि शुरू से ही वह संयुक्त परिवार में रहे हैं। पिता और दो ताऊ सभी एक साथ रहते थे। पिता जातिगत भेदभाव में विश्वास नहीं रखते थे। उनके परदादा टीचर थे। पिता भी संस्कृत के टीचर रहे। इसलिए चारों भाइयों का ऋषिकांत, शिवकांत, देवकांत और सूर्यकांत नाम रखा, ताकि समाज में एक अलग पहचान बने। जस्टिस सूर्यकांत के बारे में उनके भाई ने ये बातें बताईं... अब जानिए सूर्यकांत को लेकर ग्रामीण क्या-क्या कह रहे...