इंदौर डिवीजन ने एक पारी में बनाए 1155 रन:ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर, इसमें एक का तिहरा, एक का दोहरा, 3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जहां 20-20 ओवर में टीमें रिकॉर्ड रन बना रही हैं, उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे बड़े टूर्नामेंट एमवाय मेमोरियल ट्रॉफी में रनों की बारिश दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। इंदौर डिवीजन ने सागर डिवीजन के खिलाफ मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 1155 रन बनाए। इसमें एक बल्लेबाज ने तिहरा, एक ने दोहरा तो तीन बल्लेबाजों के शतक जमाया। होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे पांच दिवसीय फाइनल मैच के तीसरे दिन इंदौर डिवीजन ने पहली पारी में स्टंप्स तक 241 ओवर में 5 विकेट पर 1155 रन बना लिए। सागर की पहली पारी 31 ओवर में 109 रन पर समाप्त हुई थी। इस तरह इंदौर ने 1046 रन की बढ़त बना ली है। करण तेहलानी 355 और अनिल मौर्य 118 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इसके अलावा चंचल राठौर ने 282, हर्ष गवली ने 102, सागर सोलंकी ने 117, मिहिर हिरवानी ने 90 और शुभम शर्मा ने 65 रन बनाए। सागर शर्मा और अभिषेक चंद्रवंशी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2018 में सीनियर मैच में ही इंदौर डिवीजन ने उज्जैन के खिलाफ 1013 रन बनाए थे। 5 बल्लेबाजों ने ही मारे 19 छक्के, 77 चौके ये भी रिकाॅर्ड, विकेटकीपर समेत सभी 11 खिलाड़ियों ने डाले ओवर सागर डिवीजन की टीम पहले दिन आलआउट हो गई। पहली पारी में सागर संभाग की टीम ने 31 ओवर में 109 रन बनाए थे। सागर के गेंदबाज तीन दिन से गेंदबाजी कर रहे हैं। सागर के कप्तान अपने सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करा चुके हैं, जिसमें विकेटकीपर अवधेश राजपूत भी शामिल हैं। सागर की ओर से सागर शर्मा, अभिषेक चंद्रवंशी ने दो-दो और अविरल सिंह ने एक विकेट लिया। सागर ने 64 ओवर में सर्वाधिक 296 रन दिए। यह खबरें भी पढ़ें... सेहतनामा- बिना शराब पिए हो रहा 4 पैग का नशा:जानिए क्या है ऑटो ब्रीवरी सिंड्रोम, जिसमें शरीर खुद बनाता है शराब स्पॉटलाइट- फर्जी वीडियोज पर डर्टी पॉलिटिक्स:अमित शाह के वीडियो पर तुरंत एक्शन, राहुल-केजरीवाल केस में क्या हुआ? मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन:जॉब कर रहे हों या बिजनेस, सक्‍सेस के लिए ओरिजिनल रहना जरूरी; ऐसे पहचानें खुद की स्‍ट्रेंथ

इंदौर डिवीजन ने एक पारी में बनाए 1155 रन:ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर, इसमें एक का तिहरा, एक का दोहरा, 3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जहां 20-20 ओवर में टीमें रिकॉर्ड रन बना रही हैं, उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे बड़े टूर्नामेंट एमवाय मेमोरियल ट्रॉफी में रनों की बारिश दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। इंदौर डिवीजन ने सागर डिवीजन के खिलाफ मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 1155 रन बनाए। इसमें एक बल्लेबाज ने तिहरा, एक ने दोहरा तो तीन बल्लेबाजों के शतक जमाया। होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे पांच दिवसीय फाइनल मैच के तीसरे दिन इंदौर डिवीजन ने पहली पारी में स्टंप्स तक 241 ओवर में 5 विकेट पर 1155 रन बना लिए। सागर की पहली पारी 31 ओवर में 109 रन पर समाप्त हुई थी। इस तरह इंदौर ने 1046 रन की बढ़त बना ली है। करण तेहलानी 355 और अनिल मौर्य 118 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इसके अलावा चंचल राठौर ने 282, हर्ष गवली ने 102, सागर सोलंकी ने 117, मिहिर हिरवानी ने 90 और शुभम शर्मा ने 65 रन बनाए। सागर शर्मा और अभिषेक चंद्रवंशी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2018 में सीनियर मैच में ही इंदौर डिवीजन ने उज्जैन के खिलाफ 1013 रन बनाए थे। 5 बल्लेबाजों ने ही मारे 19 छक्के, 77 चौके ये भी रिकाॅर्ड, विकेटकीपर समेत सभी 11 खिलाड़ियों ने डाले ओवर सागर डिवीजन की टीम पहले दिन आलआउट हो गई। पहली पारी में सागर संभाग की टीम ने 31 ओवर में 109 रन बनाए थे। सागर के गेंदबाज तीन दिन से गेंदबाजी कर रहे हैं। सागर के कप्तान अपने सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करा चुके हैं, जिसमें विकेटकीपर अवधेश राजपूत भी शामिल हैं। सागर की ओर से सागर शर्मा, अभिषेक चंद्रवंशी ने दो-दो और अविरल सिंह ने एक विकेट लिया। सागर ने 64 ओवर में सर्वाधिक 296 रन दिए। यह खबरें भी पढ़ें... सेहतनामा- बिना शराब पिए हो रहा 4 पैग का नशा:जानिए क्या है ऑटो ब्रीवरी सिंड्रोम, जिसमें शरीर खुद बनाता है शराब स्पॉटलाइट- फर्जी वीडियोज पर डर्टी पॉलिटिक्स:अमित शाह के वीडियो पर तुरंत एक्शन, राहुल-केजरीवाल केस में क्या हुआ? मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन:जॉब कर रहे हों या बिजनेस, सक्‍सेस के लिए ओरिजिनल रहना जरूरी; ऐसे पहचानें खुद की स्‍ट्रेंथ