खड़गे का मोदी को लेटर, मेनिफेस्टो पर डिबेट की चुनौती:कांग्रेस अध्यक्ष बोले- लोग आपको सांप्रदायिक भाषण देने वाले PM के रूप में याद करेंगे
खड़गे का मोदी को लेटर, मेनिफेस्टो पर डिबेट की चुनौती:कांग्रेस अध्यक्ष बोले- लोग आपको सांप्रदायिक भाषण देने वाले PM के रूप में याद करेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लगातार दूसरे गुरुवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है। खड़गे ने 2 मई को लिखे लेटर में PM मोदी को कांग्रेस और भाजपा के चुनावी मेनिफेस्टो पर डिबेट की चुनौती दी है। खड़गे ने लेटर में लिखा- आपने NDA के सभी उम्मीदवारों को पत्र लिखकर बताया है कि उन्हें वोटरों से क्या बात करनी है। चिट्ठी के लहजे से लगता है कि आपमें बहुत हताशा और चिंता है। यह आपको ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रही है, जो प्रधानमंत्री पद को शोभा नहीं देती। खड़गे ने तीन पन्नों के लेटर में कहा- चुनाव के बाद लोग आपको एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद करेंगे, जो हार से बचने के लिए झूठ से भरे सांप्रदायिक भाषण देते थे। बेहतर होगा कि नफरत भरे भाषण देने के बजाय आप पिछले दस सालों में अपनी सरकार के काम पर वोट मांगें। खड़गे बोले- वोटर्स खुद मेनिफेस्टो पढ़ और समझ सकते हैं
खड़गे ने आगे लिखा- वोटर्स इतने समझदार हैं कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में क्या लिखा है और किन गारंटी का वादा किया है, वह खुद पढ़ और समझ सकते हैं। हमारी गारंटी इतनी सरल और स्पष्ट है कि हमें उन्हें समझाने की जरूरत नहीं है। हमारा मेनिफेस्टो न्याय की बात करता है। हम समाज के सभी वर्गों के लिए विकास कैसे लाएंगे, मेनिफेस्टो में इसका जिक्र है। कांग्रेस आपको या भाजपा के किसी भी व्यक्ति को हमारे साथ दोनों पार्टियों के मेनिफेस्टो पर बहस करने की चुनौती देती है। खड़गे के पत्र की अहम बातें... 1. आप और गृहमंत्री शाह कहते हैं कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। जबकि, पिछले 10 सालों में हमने सिर्फ एक तुष्टिकरण नीति देखी, वह है आपके और आपके मंत्रियों द्वारा चीनियों का तुष्टिकरण। आप आज भी चीन को घुसपैठिया कहने से इनकार करते हैं। आपने 19 जून, 2020 को गलवान में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान का अपमान करते हुए कहा कि कोई नहीं घुसा है। अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में LAC के पास बार-बार चीनी अतिक्रमण और सैन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के कारण तनाव बढ़ रहा है। इसके बावजूद भारत में चीनी सामानों का आयात पिछले 5 सालों में 54.76% बढ़ गया है और 2023-24 में 101 बिलियन डॉलर को पार कर गया है। 2. आप दावा करते हैं कि SC, ST और OBC से आरक्षण छीन कर हमारे वोट बैंक (मुस्लिमों) को दे दिया जाएगा। हमारा वोटबैंक हर भारतीय है। हर गरीब, पिछड़े, महिलाएं, युवा, श्रमिक वर्ग, दलित और आदिवासी हमारे वोटर हैं। सब जानते हैं कि यह RSS और BJP ने 1947 से हर फेज में आरक्षण का विरोध किया है। RSS और BJP आरक्षण को खत्म करने के लिए संविधान को बदलना चाहती है। आपके नेताओं ने यह खुलेआम कहा है। 3. आपने अपने लेटर में कहा है कि लोगों की मेहनत की कमाई छीन ली जायेगी। जबकि, आपकी पार्टी ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से चंदा दो-धंधा लो, ठेका लो-घूस दो, हफ्ता वसूली, फर्जी कंपनी और योजनाओं का इस्तेमाल करके विभिन्न कंपनियों से 8,250 करोड़ रुपए जमा किए। इनमें से आप कम से कम 10 करोड़ रुपए दलित परिवार को लौटा सकते हैं। खड़गे ने पिछले लेटर में मोदी से मिलने का वक्त मांगा था
खड़गे ने PM मोदी को 25 अप्रैल को भी लेटर लिखा था। उन्होंने तब कांग्रेस का न्याय पत्र (मेनिफेस्टो) समझाने के लिए मोदी से वक्त मांगा था। दो पेज के इस पत्र में उन्होंने लिखा कि पीएम ने हालिया भाषणों में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे वे बिल्कुल हैरान या अचंभित नहीं हैं। खड़गे ने चिट्ठी में कहा- आपके सलाहकार आपको उन चीजों के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं, जो हमारे न्याय पत्र में हैं भी नहीं। इसलिए मुझे आपसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर आपको अपना मेनिफेस्टो समझाने में खुशी मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें... ये खबरें भी पढ़ें... मोदी बोले- पाकिस्तान चाहता है कांग्रेस का शहजादा प्रधानमंत्री बने, पार्टी यहां दम तोड़ रही, वहां पाकिस्तान रो रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में जनसभा के दौरान कहा, 'भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। यहां कांग्रेस मर रही है तो वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के आका दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। पाकिस्तान और कांग्रेस की यह पार्टनरशिप पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।' पूरी खबर पढ़ें... प्रियंका बोलीं- मोदी भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्कीम लाए, कोविड सर्टिफिकेट से PM की फोटो गायब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कोरबा लोकसभा के चिरमिरी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी खुद को बड़ा ईमानदार बताते हैं, लेकिन इस देश में भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्कीम लेकर आए। यह स्कीम थी, जो चंदा देगा, उसका नाम गुप्त रहेगा। इसके तहत अपने बड़े-बड़े मित्रों से चंदा लिया। पूरी खबर पढ़ें...
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लगातार दूसरे गुरुवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है। खड़गे ने 2 मई को लिखे लेटर में PM मोदी को कांग्रेस और भाजपा के चुनावी मेनिफेस्टो पर डिबेट की चुनौती दी है। खड़गे ने लेटर में लिखा- आपने NDA के सभी उम्मीदवारों को पत्र लिखकर बताया है कि उन्हें वोटरों से क्या बात करनी है। चिट्ठी के लहजे से लगता है कि आपमें बहुत हताशा और चिंता है। यह आपको ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रही है, जो प्रधानमंत्री पद को शोभा नहीं देती। खड़गे ने तीन पन्नों के लेटर में कहा- चुनाव के बाद लोग आपको एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद करेंगे, जो हार से बचने के लिए झूठ से भरे सांप्रदायिक भाषण देते थे। बेहतर होगा कि नफरत भरे भाषण देने के बजाय आप पिछले दस सालों में अपनी सरकार के काम पर वोट मांगें। खड़गे बोले- वोटर्स खुद मेनिफेस्टो पढ़ और समझ सकते हैं
खड़गे ने आगे लिखा- वोटर्स इतने समझदार हैं कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में क्या लिखा है और किन गारंटी का वादा किया है, वह खुद पढ़ और समझ सकते हैं। हमारी गारंटी इतनी सरल और स्पष्ट है कि हमें उन्हें समझाने की जरूरत नहीं है। हमारा मेनिफेस्टो न्याय की बात करता है। हम समाज के सभी वर्गों के लिए विकास कैसे लाएंगे, मेनिफेस्टो में इसका जिक्र है। कांग्रेस आपको या भाजपा के किसी भी व्यक्ति को हमारे साथ दोनों पार्टियों के मेनिफेस्टो पर बहस करने की चुनौती देती है। खड़गे के पत्र की अहम बातें... 1. आप और गृहमंत्री शाह कहते हैं कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। जबकि, पिछले 10 सालों में हमने सिर्फ एक तुष्टिकरण नीति देखी, वह है आपके और आपके मंत्रियों द्वारा चीनियों का तुष्टिकरण। आप आज भी चीन को घुसपैठिया कहने से इनकार करते हैं। आपने 19 जून, 2020 को गलवान में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान का अपमान करते हुए कहा कि कोई नहीं घुसा है। अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में LAC के पास बार-बार चीनी अतिक्रमण और सैन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के कारण तनाव बढ़ रहा है। इसके बावजूद भारत में चीनी सामानों का आयात पिछले 5 सालों में 54.76% बढ़ गया है और 2023-24 में 101 बिलियन डॉलर को पार कर गया है। 2. आप दावा करते हैं कि SC, ST और OBC से आरक्षण छीन कर हमारे वोट बैंक (मुस्लिमों) को दे दिया जाएगा। हमारा वोटबैंक हर भारतीय है। हर गरीब, पिछड़े, महिलाएं, युवा, श्रमिक वर्ग, दलित और आदिवासी हमारे वोटर हैं। सब जानते हैं कि यह RSS और BJP ने 1947 से हर फेज में आरक्षण का विरोध किया है। RSS और BJP आरक्षण को खत्म करने के लिए संविधान को बदलना चाहती है। आपके नेताओं ने यह खुलेआम कहा है। 3. आपने अपने लेटर में कहा है कि लोगों की मेहनत की कमाई छीन ली जायेगी। जबकि, आपकी पार्टी ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से चंदा दो-धंधा लो, ठेका लो-घूस दो, हफ्ता वसूली, फर्जी कंपनी और योजनाओं का इस्तेमाल करके विभिन्न कंपनियों से 8,250 करोड़ रुपए जमा किए। इनमें से आप कम से कम 10 करोड़ रुपए दलित परिवार को लौटा सकते हैं। खड़गे ने पिछले लेटर में मोदी से मिलने का वक्त मांगा था
खड़गे ने PM मोदी को 25 अप्रैल को भी लेटर लिखा था। उन्होंने तब कांग्रेस का न्याय पत्र (मेनिफेस्टो) समझाने के लिए मोदी से वक्त मांगा था। दो पेज के इस पत्र में उन्होंने लिखा कि पीएम ने हालिया भाषणों में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे वे बिल्कुल हैरान या अचंभित नहीं हैं। खड़गे ने चिट्ठी में कहा- आपके सलाहकार आपको उन चीजों के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं, जो हमारे न्याय पत्र में हैं भी नहीं। इसलिए मुझे आपसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर आपको अपना मेनिफेस्टो समझाने में खुशी मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें... ये खबरें भी पढ़ें... मोदी बोले- पाकिस्तान चाहता है कांग्रेस का शहजादा प्रधानमंत्री बने, पार्टी यहां दम तोड़ रही, वहां पाकिस्तान रो रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में जनसभा के दौरान कहा, 'भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। यहां कांग्रेस मर रही है तो वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के आका दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। पाकिस्तान और कांग्रेस की यह पार्टनरशिप पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।' पूरी खबर पढ़ें... प्रियंका बोलीं- मोदी भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्कीम लाए, कोविड सर्टिफिकेट से PM की फोटो गायब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कोरबा लोकसभा के चिरमिरी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी खुद को बड़ा ईमानदार बताते हैं, लेकिन इस देश में भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्कीम लेकर आए। यह स्कीम थी, जो चंदा देगा, उसका नाम गुप्त रहेगा। इसके तहत अपने बड़े-बड़े मित्रों से चंदा लिया। पूरी खबर पढ़ें...