हरियाणा IPS सुसाइड केस को दिल्ली ले जाने की तैयारी:31 मेंबरी कमेटी को कांग्रेस पूर्व MP का न्योता; राहुल गांधी से मीटिंग कराने का दावा
हरियाणा IPS सुसाइड केस को दिल्ली ले जाने की तैयारी:31 मेंबरी कमेटी को कांग्रेस पूर्व MP का न्योता; राहुल गांधी से मीटिंग कराने का दावा
हरियाणा IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस को अब दिल्ली तक ले जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस केस को लेकर गठित 31 मेंबरी कमेटी के पास कांग्रेस नेता पूर्व सांसद उदित राज का न्योता आया है। उन्होंने कमेटी के मेंबरों से संपर्क कर दिल्ली आने को कहा है। साथ ही IPS सुसाइड केस को लेकर दिल्ली में एक बड़ी मीटिंग कराने और राहुल गांधी से मुलाकात कराने का भी आश्वासन दिया गया है। हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के लिए रविवार (26 अक्टूबर) को पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे में अंतिम अरदास आयोजित की गई थी। इसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली से सत्ता पक्ष, विपक्ष के नेताओं के साथ टॉप ब्यूरोक्रेसी भी पहुंची थी। कमेटी को दिल्ली से आए 2 न्योते दिल्ली से न्योता आने की दो वजहें... कमेटी बोली- दोषियों की गिरफ्तारी हो
31 मेंबरी कमेटी के लीगल एडवाइजर और पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील ओपी इंदल ने बताया कि दिल्ली के 2 बड़े नेताओं से कमेटी को कॉल है। हम इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं। इंदल ने बताया कि 2 दिनों में हमने एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें हम परिवार की सहमति से यह तय करेंगे कि आगे क्या करना है। उन्होंने कहा कि इस मामले में IPS के परिवार के खिलाफ दर्ज FIR एक षडयंत्र है। सरकार को चाहिए कि इस FIR को खारिज कर दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी की जाए। ॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... पंचकूला में हुई IPS पूरन कुमार की अंतिम अरदास:नाडा साहिब गुरुद्वारे में छोटी बेटी-ससुर भावुक हुए; दिल्ली में भी होगी शोकसभा हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के लिए रविवार (26 अक्टूबर) को पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे में अंतिम अरदास हुई। यहां गुरबाणी के पाठ के दौरान पूरन कुमार की छोटी बेटी अमूल्या और शोक संदेश पढ़ते हुए पूरन कुमार के ससुर बी. रतन सिंह की आंखों से आंसू निकल आए। पूरी खबर पढ़ें...
हरियाणा IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस को अब दिल्ली तक ले जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस केस को लेकर गठित 31 मेंबरी कमेटी के पास कांग्रेस नेता पूर्व सांसद उदित राज का न्योता आया है। उन्होंने कमेटी के मेंबरों से संपर्क कर दिल्ली आने को कहा है। साथ ही IPS सुसाइड केस को लेकर दिल्ली में एक बड़ी मीटिंग कराने और राहुल गांधी से मुलाकात कराने का भी आश्वासन दिया गया है। हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के लिए रविवार (26 अक्टूबर) को पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे में अंतिम अरदास आयोजित की गई थी। इसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली से सत्ता पक्ष, विपक्ष के नेताओं के साथ टॉप ब्यूरोक्रेसी भी पहुंची थी। कमेटी को दिल्ली से आए 2 न्योते दिल्ली से न्योता आने की दो वजहें... कमेटी बोली- दोषियों की गिरफ्तारी हो
31 मेंबरी कमेटी के लीगल एडवाइजर और पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील ओपी इंदल ने बताया कि दिल्ली के 2 बड़े नेताओं से कमेटी को कॉल है। हम इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं। इंदल ने बताया कि 2 दिनों में हमने एक मीटिंग बुलाई है, जिसमें हम परिवार की सहमति से यह तय करेंगे कि आगे क्या करना है। उन्होंने कहा कि इस मामले में IPS के परिवार के खिलाफ दर्ज FIR एक षडयंत्र है। सरकार को चाहिए कि इस FIR को खारिज कर दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी की जाए। ॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... पंचकूला में हुई IPS पूरन कुमार की अंतिम अरदास:नाडा साहिब गुरुद्वारे में छोटी बेटी-ससुर भावुक हुए; दिल्ली में भी होगी शोकसभा हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के लिए रविवार (26 अक्टूबर) को पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे में अंतिम अरदास हुई। यहां गुरबाणी के पाठ के दौरान पूरन कुमार की छोटी बेटी अमूल्या और शोक संदेश पढ़ते हुए पूरन कुमार के ससुर बी. रतन सिंह की आंखों से आंसू निकल आए। पूरी खबर पढ़ें...